ऑनलाइन कुंडली - नए युग की एक पहल - Free Online Kundli Creation and Analysis

अब वह गुज़रे ज़माने की बात लगती है की माता –पिता, शिशु के जन्म के पश्चात उसकी कुंडली/ kundali बनवाने एक ज्योतिषी के पास जाते थे। आज आपको कुंडली बनवाने के लिए कहीं जाने की कोइ आवश्यकता नहीं है। इन्टरनेट और सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्षण भर में एक एक कुंडली आपकी नज़रों के सामने होगी । यदि हम इस विषय में बात करें की एक जन्म कुंडली क्या है, तो यह एक व्यक्ति के जन्म के समय ग्रहों की स्थिति के अनुसार बनाया गया एक लेखा-जोखा है कि इस जन्म में एक व्यक्ति को किस प्रकार के फल प्राप्त हो सकते हैं। इसका निर्धारण व्यक्ति के पिछले जन्म के कर्मों के आधार पर होता है, इसी कारण कुंडली को पूर्व जन्म के कर्मों का दर्पण कहना भी अनुचित नहीं होगा।

क्या आप फ़टाफ़ट कुंडली बनवाना चाहते हैं ?

जैसा की हम सब जानते हैं की यह इंटरनेट का दौर चल रहा है, तो आपके ज़हन में भी यह ख़याल हिलोरे  सकता है कि क्यों ना एक ऑनलाइन कुंडली बनाये/ online kundali और भविष्य में आपके जीवन में  होने वाली घटनाओं से कुछ हद तक अवगत हो जाएँ । अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो यह एक बढ़िया विचार है, क्योंकि आज हर चीज़ इंटरनेट पर उपलब्ध है और हम कोइ भी जानकारी,वस्तु आदि पलक झपकते ही वहां से ग्रहण कर सकते हैं, तो फिर जन्म कुंडली बनवाने के लिए भी दौड़-धुप क्यों की जाए।

किस प्रकार इंटरनेट द्वारा अपनी कुंडली बनाएं ?

अगर आपको इंटरनेट द्वारा कुंडली बनवानी है तो आपको इसके लिए आवश्यक चरणों के विषय में जानने की ज़रूरत है। चिंता मत कीजिये, यह पर्वतारोहण जैसा कोइ दुष्कर कार्य कतई नहीं है । यह इतना आसान है की आप कुछ क्लिक करके अपनी जन्म कुंडली तक पहुँच सकते हैं ।

·        सबसे पहले आपको एक भरोसेमंद ज्योतिषीय वेबसाईट पर जाना है ।

·        कुंडली बनाने के लिए आपके पास एक व्यक्ति के जन्म का सटीक विवरण होना चाहिए ।

·        एक कुंडली बनाने के लिए आप उस वेबसाईट पर उपलब्ध फ्री कुंडली मेकर/ free kundali maker पर क्लिक करें ।

·        वहां, अपने पास मौजूद किसी व्यक्ति का सटीक जन्म विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

·        ऐसा करने पर, पल भर में आप अपनी या किसी भी व्यक्ति की जन्म-कुंडली बड़ी सरलता से बना सकते हैं ।

अब, आप कह सकते हैं की आपके पास व्यक्ति के जन्म के समय पर ग्रहों की स्थिति के अनुसार, ज्योतिषीय गणनाओं पर आधारित एक पूरा खाका है। परन्तु इसका पूर्ण लाभ आपको इसके सम्पूर्ण मूल्यांकन के द्वारा ही प्राप्त हो सकता है। 

 कुंडली आंकलन के लिए ज्योतिषीय परामर्श एक बेहतर विकल्प

 यदि आपने एक हिन्दी कुंडली सॉफ्टवेयर/ hindi kundali software अथवा उसके अंग्रेज़ी विकल्प के माध्यम से एक कुंडली का निर्माण किया है, तो आपके अपनी लग्न कुंडली तथा विभिन्न संभागीय कुंडलियों के साथ-साथ कभी –कभी एक विस्तृत विवरण भी मिलता है। परन्तु, अब प्रश्न यह उठता है कि उस विवरण पर कितना विश्वास करना उचित होगा। इसमें कोइ दोराय नहीं की कोइ भी अच्छा कुंडली कैलकुलेटर वैदिक ज्योतिष के सिद्धांतों पर ही आधारित होता है, लेकिन जिस सटीकता से एक योग्य वैदिक ज्योतिषी एक कुंडली का आंकलन कर जीवन के विभिन्न पहलुओं के विषय में बता सकता है, वह एक सॉफ्टवेयर के लिए करना मुमकिन नहीं है ।


बेशक, एक सॉफ्टवेयर द्वारा निर्मित कुंडली/ kundali आपके जीवन के घटनाक्रम का एक खाका तैयार करती है, लेकिन उसका विस्तृत मूल्यांकन एक वैदिक ज्योतिषी के द्वारा ही संभव है । एक योग्य ज्योतिषी तक पहुंचना कभी-कभी भूसे के ढेर में से सूई ढूढने जैसा कार्य हो सकता है । ऐसा इसलिए की तमाम ज्योतिषी स्वयं को अपने प्रतिद्वान्धियो से बेहतर साबित करने में अपनी जी-जान झोंकने से पीछे नहीं हटते। इंटरनेट इसमें भी आपकी सहायता कर सकता है। कुंडली के आंकलन के लिए किसी भी ज्योतिषी के पास जाने से पूर्व, आप लोगों के उस ज्योतिषी के लिए मतों को पढ़ सकते हैं । ऐसा करने से आपकी एक योग्य ज्योतिषी तक पहुँचाने की संभावनाएं कई गुना बढ़ सकती हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

How to Get a Kundali Formulated Today?

Does kundli matching lead to a successful marriage?

How to Get Accurate Future Predictions