Kundli Milan - क्या जन्म तिथि के अनुसार शादी के लिए कुंडली मिलान है अच्छा विकल्प

 हिंदू संस्कृति मेंविवाह के लिए सही रिश्ते का निर्धारण करने के लिए कुंडली मिलान एक विख्यात माध्यम है। कुंडली दिखा करगुणों के योग के अनुसारशादी के रिश्ते को स्वीकृति देना एक व्यवहारिक रस्म मानी जाती हैजिस पर 80% से अधिक हिन्दू लोग विश्वास रखते हैं।  


 वर और वधू की कुंडली का आदर्श मेल शादी के पवित्र बंधन और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रिश्ते की अनुकूलता सुनिश्चित करता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार विवाह के लिए सही जोड़ जानने के लिए कुंडली मिलान एक अत्यधिक कामयाब तरीका है।  

 शादी के लिए कुंडली मिलाने में जन्म कुंडली के कूटों को आधार माना जाता है।  36 गुण इन्ही कूटों में विभाजित होते हैं। यही कारण है की विवाह के लिए कुंडली मिलान मुख्यतः कूटों एवं गुणों पर केंद्रित होते हैं।  

 हालाँकिपहले के समय मेंविवाह के लिए कुंडली को मिलाने का काम केवल ज्योतिषी ही करते थे।  जिसकी वजह सेलोगों को ज्योतिष केंद्र में जाकर ही विवाह के योग का पता चल पता था। कभी कभी कुंडली मिलान की प्रक्रिया में भरोसेमंद ज्योतिषी की अनुपस्थिति देरी का कारण भी बनती है। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि आज-कल कुंडली मिलान आप घर पर ही बैठकर इंटरनेट के माध्यम की सहायता से कर सकते हैं।  

वर और वधू की जन्म तिथिसमय और जन्म स्थान प्रदान करकेकोई भी हमारी वेबसाइट https://www.vinaybajrangi.com/ से कुंडली मिलान योग का चार्ट बना सकता है। इस तरहहमारी वेबसाइट के ज़रिएआप किसी भी समय अपने मन चाहे रिश्ते को ज्योतिष शास्त्र के नज़र में अनुकूलता एवं प्रतिकूलता को सुनिश्चित कर सकते हैं। 

ऑनलाइन कुंडली मिलान के साथयह सारी प्रक्रिया सरल हो जाती है, क्योंकि आपको बस अपने और अपने होने वाले जीवनसाथी के नामतिथिसमय और जन्म स्थान विवरण डालने की आवश्यकता होती है और पूरा परिणाम सभी कूटों और गुणों के विवरण के साथ स्क्रीन पर होगा।

क्यों माना जाता है कुंडली मिलान को विवाह के सही जोड़ का आधार - 

भारत में लोगों को कुंडली गुण मिलान पर बहुत भरोसा है क्योंकि उचित गुणों का मिलाना स्वाभाविक अनुकूलता के साथ साथ सांसारिक अनुकूलता को भी सुनिश्चित करता है।  कुंडली मिलाने के समयग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति यह भी बता देती है की क्या होने वाला रिश्ता लम्बे समय तक चल पाएगा अथवा नहीं। कुंडली में किसी दोष के पाए जाने की स्थिति मेंविवाह से पहले यथा संभव पाठ पूजा करवा कर पाया गया दोष भी दूर करवाया जा सकता है। लेकिन अगर बिना जाने विवाह कर दिया जाएतो ग्रहों का वही दोष एक ना टिकने वाले रिश्ते का जड़ बन सकता है।  जो की कलह एवं कलेश का घर बन जाता है।  

ऐसा रिश्ता सिर्फ दुख और तकलीफ का कारण बनता है।  और तो औरदोषयुक्त कुंडली के कारण बहुत सारे शादी-शुदा जोड़े तलाक तक की स्थिति तक पहुँच जाते हैं।  यही नहींकोइ बड़ा दोष होने के स्थिति में, प्राण तक जाने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यही कारण है की शादी के सही योग के लिए लोग कुंडली मिलान को काफी महत्व देते हैं।  

कुंडली मिलान एक ऐसा जरिया है जो किसी तरह के भी कुंडली में दोष को पता लगाने में मदद करता है।  कुंडली में मांगलिक योग है या काल सर्प योगइन सभी का पता ऑनलाइन कुंडली मिलान से बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता है।  तथा इस प्रकार आप उपयुक्त विवाह के मेल को जान सकते हैं।  

क्या है सही तरीका कुंडली मिलाने का - 

जैसा की हमने ऊपर लिखा हैपहले के समय में कुंडली मिलान कोई ज्योतिषी या पुजारी ही करते थे। किन्तु इन दिनों कुंडली मिलान कोई भी ऑनलाइन करवा सकता है। इसे दो तरह से किया जा सकता है - नाम से या जन्म तिथि के आधार पर।  

चूंकि हम नाम के आधार पर कुंडली मिलान नहीं करते हैं तो हम इसकी बात ही नहीं करेंगे। दूसरा विकल्प जन्म तिथि के माध्यम से कुंडली मिलान है, जिसे जन्म-पत्रिका कुंडली मिलान भी कहा जाता है। यह प्रक्रिया होने वाले वर और वधू दोनों के जन्म की तारीख के ऊपर आधारित होता है।

हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध कुंडली मिलान कैलकुलेटर के माध्यम से आप जन्म तिथि के आधार पर अपनी कुंडली का मिलान करा सकते हैं। उस कैलकुलेटर में अपना जन्म विवरण ड़ालने के कुछ सेकंड में ही आपको अपनी कुंडली मिलान का परिणाम मिल जाएगा। हमारे कुंडली मिलान कैलकुलेटर से अब तक सैंकड़ों लोगों ने लाभ ले लिया हैऔर दिन-ब-दिन और लोग हमसे जुड़ते जा रहे हैं।  


ज्योतिष मार्गदर्शन विवाहित जोड़ों को न केवल गलत चुनाव से रोकता हैबल्कि उनकी हर पक्ष से विकास एवं समृद्धि भी सुनिश्चित करता है।  विवाह कुंडली जो हमारी वेबसाइट बनाती हैलड़का एवं लड़की की कुंडली को आधार बना कर उनके आपस में शारीरिकमानसिक तथा भावनात्मक मिलान को भी दर्शाता है।  इस प्रकारकुंडली मिलान एक सर्वथा उपयुक्त विवाह मिलान बनता है।  

कुंडली मिलान रिपोर्ट में क्या-क्या शामिल होता है - जानिए हमसे

कुंडली मिलान को हमे कोई विवशता ना समझते हुए एक विश्वास के रूप में देखना चाहिए। इसकी विश्वसनीयता उतनी ही हैजितनी हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र की है।  मनुष्य की कुंडली उसके जन्म के साथ ही बन जाती है, जिसमें विवाह का लेखा जोखा पहले से ही हो जाता हैइसलिए विवाह के समय कुंडली मिलान के ज़रियेविवाह के शुभ फल को सुनिश्चित करने की इच्छा से लोग कुंडली मिलाना को उपयुक्त समझते हैं।  

हिंदुओं में कुंडली मिलान एक प्रकार का अनुष्ठान है, जो विवाह प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पहलेलोग किसी ज्योतिषी के द्वारा परिपक़्व करवाने में विशवास रखते हैं।  इस प्रक्रिया मेंवर और वधू की जन्म कुंडली या कुंडली के गुणों का मिलान किया जाता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सभी ग्रह और तारे एक साथ हैं या नहीं।

कुंडली मिलान रिपोर्ट में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त शामिल होता है। और अगर आपने ww.vinaybajrangi.com जैसे विश्वसनीय वेबसाइट से कुंडली मिलान करवाया है तो आप एक खुशहालआनंदमय और लंबे रिश्ते का आश्वासन पा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

How to Get a Kundali Formulated Today?

Is Kundli Matching by Date of Birth a Good Choice?